विधानसभा बजट सत्र – कांग्रेस के सभी 30 विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित

98

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन हसदेव अरण्य मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा किया. इस दौरान सभी कांग्रेस विधायक सदन के गर्भ गृह में घुस गए. गर्भगृह में घुसे कांग्रेस के सभी 30 विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, विपक्ष के सदस्य हसदेव के मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग अड़े रहे. भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला में पुरानी सरकार से कुछ सवाल किया तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सदस्य चाहते हैं तो इस पर चर्चा होनी चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि इस पर मैंने व्यवस्था दे दी है. उन्होंने सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित रूप में चलने के लिए सहयोग करने की अपील की.

महतारी वंदन योजना के लिए नियम तय, कौन होगा पात्र , कौन होगा आपात्र, कैसे करें आवदेन, जानें पूरी जानकारी