महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज कामासी पारा सत्ती बाजार रायपुर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए यहां के पुजारियों ने राजेश्री महन्त जी महाराज का शाल श्रीफल से स्वागत किया। अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि आज रायपुर नगर के इस प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है, इस मंदिर में विगत अनेक वर्षों से आने का अवसर प्राप्त होता रहा है, आप सभी से मेरा आग्रह है कि इस मंदिर का विकास इसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप में होता ही रहे, यही भगवान से प्रार्थना है! इस अवसर पर श्री दूधाधारी मठ के ट्रष्टि सदस्य राहुल उपाध्याय, विवेक गाडगे,जनपद सदस्य कमलेश सिंह, श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी ,निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे