रायपुर से रवाना हुई अयोध्या दर्शन ट्रेन; अब तक 33,150 यात्रियों को मिला अयोध्या धाम दर्शन यात्रा का लाभ

रायपुर। रायपुर रेल्वे स्टेशन से रायपुर संभाग के समस्त जिलों के 850 यात्रियों को लेकर अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को कांशी विश्वनाथ जी का भी दर्शन लाभ प्रदाय किया जा रहा है।

अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड श्री नीलू शर्मा की अगवाई में सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर दक्षिण सुनील सोनी, विधायक रायपुर ग्रामीण  मोतीलाल साहू , विधायक अभनपुर  इंद्र कुमार साहू , अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, तथा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, रेल्वे और IRCTC के कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह यात्रा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेशवासियों को प्रभु श्री राम लला के दर्शन कराना है। अब तक इस योजना के माध्यम से कुल 39 ट्रेनें चलाकर लगभग 33,150 दर्शनार्थियों को निःशुल्क श्री राम लला दर्शन कराया जा चुका है। साथ ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का भी अवसर दर्शनार्थियों को मिला है। प्रभु श्री राम लला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम के लिए यह स्पेशल श्री रामलला दर्शन ट्रेन रायपुर संभाग ,बिलासपुर संभाग ,सरगुजा संभाग तथा दुर्ग सह बस्तर संभाग से निरंतर जारी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।