कांकेर में शव दफन विवाद के विरोध में आज बलौदाबाजार बंद



लखन हरवानी: बलौदाबाजार। कांकेर जिले में आमाबेड़ा के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर हुई हिंसक घटना के विरोध में बुधवार को प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। बलौदाबाजार जिले में सर्व समाज और व्यापारियों ने भी इसे व्यापक समर्थन दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष जुगल भट्टर ने सभी व्यापारियों से बंद में सहयोग और प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। किराना, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित अन्य व्यापारिक संगठन बंद का समर्थन कर रहे हैं। सर्व समाज के संयोजक राज नारायण केसरवानी, सह-संयोजक मोरध्वज पैकरा, शुभम वर्मा और महेन्द्र मोनू साहू ने कहा कि आंदोलन किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी भट्ट ने धर्मांतरण मामलों पर चिंता जताई और कांकेर की घटना का उल्लेख करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बलौदाबाजार पुलिस और जिला प्रशासन बंद के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी अव्यवस्था या कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।










