Baloda Bazar News : भावना गुप्ता ने किया पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार – भाटापारा का पदभार ग्रहण

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार-भाटापारा। 22 अप्रैल को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे) द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया गया।

 

ये भी पढ़ें –State mourning in India : भारत में तीन दिन का राजकीय शोक,जाने क्या है वजह

 

श्रीमती भावना गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2014 बैच के अधिकारी हैं तथा इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ रही हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया।

उनके द्वारा बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण करने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles