भीखम सिंह ठाकुर निर्विरोध बने सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर



महासमुंद। महासमुंद जिले की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर को सर्व आदिवासी समाज, जिला महासमुंद का नया अध्यक्ष चुना गया है। विशेष बात यह है कि उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, जो समाज में उनकी गहरी पैठ और सर्वमान्यता को दर्शाता है।
सर्व आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से समाज के प्रमुख पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष पद के लिए जब नाम प्रस्तावित करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो एकमात्र नाम भीखम सिंह ठाकुर का ही सामने आया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके नाम का करतल ध्वनि से समर्थन किया, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का सम्मान है। मैं समाज के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। हमारी प्राथमिकता समाज को संगठित करना, युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना तथा हमारे संवैधानिक अधिकारों एवं जल-जंगल-जमीन की रक्षा करना होगी।”
उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही समर्थकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर बधाई दी और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। भीखम सिंह ठाकुर का जिला पंचायत उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ अब सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष के रूप में चुना जाना, क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के हितों को और मजबूती से उठाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।










