छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद में एक साथ छापेमारी करते हुए कुल 9 ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में महासमुंद के बसंत कॉलोनी स्थित कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। जशबीर सिंह बग्गा महासमुंद के एक प्रमुख कारोबारी हैं और होंडा शोरूम के मालिक बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, अगले दो दिन और गिर सकता है पारा

सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई भारत माला परियोजना में हुए कथित मुआवजा घोटाले से जुड़ी है। मामले में हरमीत खनूजा समेत उनके सहयोगियों और कुछ संबंधित अधिकारियों के ठिकानों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। ईडी की कुल 7 अलग-अलग टीमों ने सुबह-सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की, जिससे प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles