LIVE UPDATE

छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के ब्यूरो चीफ लखन हरवानी की खबर का बड़ा असर: दाऊ कल्याण महाविद्यालय पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा अव्यवस्थाओं को देख हुए बेहद नाराज़

बलौदाबाजार। शासकीय डी. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को अचानक उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा पहुंच गए। कॉलेज में प्रवेश करते ही उन्हें कैंपस में सूखे कचरों का ढेर दिखा। जिस दाऊ कल्याण के नाम पर कॉलेज का नाम रखा गया है, कैंपस में उनकी प्रतिमा तक की सही तरह से देखरेख नहीं हो रही। साइंस लैब में भी खतरनाक कैमिकल बिना सुरक्षा जहां-तहां पड़े मिले। इन अव्यवस्थाओं को देखकर मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को हफ्तेभर का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि तय समय के भीतर व्यवस्थाएं और कामकाज में सुधार न लाया, तो सख्त कार्रवाई करेंगे।मंत्री ने जिले के सबसे बड़े कॉलेज में यह स्थिति न केवल शर्मनाक है, बल्कि छात्रों की = सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। मंत्री ने एक सप्ताह में सभी कमियों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दाऊ कल्याण सिंह की मूर्ति पर महीनों से पड़ी मुख्झाई माला और आसपास फैले सूखे पत्तों व कचरे को देखा। विज्ञान संकाय की प्रयोगशालाओं में अलमारियों, केमिकल रखने के कक्षों और उपकरणों पर धूल जमी थी। कई स्थानों पर रसायन भरी बोतलें, केन और अन्य सामग्री बिना सुरक्षा व्यवस्था के खुले में रखी थीं। मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रयोगशाला में कक्षाएं संचालित करना छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत खतरनाक है। मंत्री ने टूटे-फूटे फर्नीचर, कचरे और वाशरूम की बदहाल स्थिति पर भी फटकार लगाई। परिसर में हरियाली की कमी पर उन्होंने सवाल उठाए। प्राचार्य जेम्स को मंत्री ने हफ्तेभर में समूचे परिसर की सफाई और नियमित स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।

कॉलेज में सुरक्षा की स्थिति बेहद कमजोर मिली। प्रयोगशालाओं में रखे रसायन खुले में थे। टूटे फर्नीचर और खराब वाशरूम छात्रों के लिए जोखिम बढ़ा रहे हैं। मंत्री ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि प्रयोगशालाओं में कक्षाएं तभी संचालित हों जब सभी सुरक्षा उपाय लागू हों। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई समझौता नहीं होगा।

लखन हरवानी ने कालेज की सफाई व्यवस्था पर सबसे पहले खबर की प्रकाशित

लखन हरवानी ने कालेज की सफाई व्यवस्था पर सबसे पहले खबर दिखाने पर छूट मुट सफाई ही करवाईं थी लेकिन लगातार खबर दिखाने के बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी और मंत्री टकराम वर्मा से भी कालेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की थी अब जाकर मंत्री टकराम वर्मा कालेज पहुंचे और कालेज प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और हफ्ते भर का अल्टिमेटम भी दिया।

Related Articles