LIVE UPDATE

बीरगांव : साल भर पहले बिछी पाइपलाइन, अब तक नल कनेक्शन नही; पार्षद बेदराम साहू ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, महापौर पर लगाया भेदभाव का आरोप, दी घेराव की चेतावनी

बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव में विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। वार्डों में पाइपलाइन बिछने के एक साल बाद भी नल कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज वार्ड क्रमांक 05 उरला के पार्षद बेदराम साहू और बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन को 4 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए महापौर कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। पार्षद बेदराम साहू ने बताया कि राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 05 (उरला) और पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 13 (रावाभाठा) के कई मोहल्लों में करीब एक साल पहले पाइपलाइन बिछा दी गई थी। नियमतः पाइपलाइन बिछने के साथ ही घरों में नल कनेक्शन का कार्य होना था, लेकिन आज तक लोग कनेक्शन की बाट जोह रहे हैं। इस संबंध में निगम अधिकारियों से सैकड़ों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पार्षद और स्थानीय नेताओं ने महापौर नंदलाल देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महापौर के हस्तक्षेप से केवल कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में प्राथमिकता से काम करवाया जा रहा है, जबकि अन्य वार्डों के साथ जानबूझकर भेदभाव की राजनीति की जा रही है। इस रवैये से मोहल्लेवासियों में भारी नाराजगी है।

ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने निगम अधिकारियों के सामने कड़े शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 4 दिनों के भीतर नल कनेक्शन का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो समस्त मोहल्लेवासी महापौर नंदलाल देवांगन के कार्यालय का घेराव करेंगे और उग्र धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद बेदराम साहू, युवा नेता डोमेश देवांगन, नानक चंद साहू, जितेन्द्र यादव, राजू साहू, ओमप्रकाश साहू, नेतराम सेन, मंतराम साहू, दिलेश्वरी वर्मा, सविता साहू, अश्वनी साहू, लखनी साहू, मंजू साहू, प्रतिमा साहू, नितिस साहू, राजा पाण्डेय, गोल्डी निषाद, दुर्गा साहू, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles