विरोधी भाजपा विधायक आज मध्य प्रदेश के खंडवा में कलेक्टर की जनसुनवाई में किसानों की खराब हुई फसलों को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में विधायक ने एडीएम को जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों की खराब हुई फसलें दिखाई और उचित मुआवजा देने की मांग की।

कल खंडवा से पांचवीं जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी: सभास्थल का निरीक्षण करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपने गलतियों की माफी मांगनी चाहिए।
वास्तव में, जिले में बारिश कम होने से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। किसान पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर उतरकर इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंधाना विधायक राम दांगोरे आज कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी विधानसभा के किसानों के साथ सोयाबीन की खराब हुई फसलों को लेकर पहुंचे। उनकी मांग है कि किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे किया जाए और उनका मुआवजा दिया जाए।
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कहा कि किसानों से लगातार संपर्क में रहते हैं और उनसे फोन भी आ रहे हैं। किसानों को फसलों का नुकसान हुआ है। फोन पर बात करते हुए किसान रोने लगे। विधायक ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को भी सूचित किया है। किसानों का सर्वे जल्द ही पूरा होगा। पटवारी को ही सर्वे करना है। पटवारी से भी हम लगातार बात कर रहे हैं।
