CG Crime : AI से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, महिला से 8 लाख वसूले, ब्लैकमेलर गिरफ्तार

CG Crime : दुर्ग: पुरानी भिलाई पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। एक आरोपी ने महिला को AI ऐप से उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और उससे 8 लाख रुपये वसूल लिए। जब आरोपी की मांगें और बढ़ गईं तो पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उमाशंकर भारती नाम का एक व्यक्ति उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके फोटो का इस्तेमाल कर AI ऐप के जरिए आपत्तिजनक वीडियो बनाएगा और उसे व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा।

इस धमकी से डरकर महिला ने आरोपी को 8 लाख रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी की लालच कम नहीं हुई और वह लगातार और पैसों की मांग करने लगा। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (2) के तहत अपराध क्रमांक 377/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम आरोपी उमाशंकर भारती के उमदा गांव स्थित पते पर दबिश देने पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पास के ही साहू होटल पर चाय पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी उमाशंकर भारती उर्फ दादू (27 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।

थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह और ईश्वर भारद्वाज की भूमिका सराहनीय रही।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles