रायपुर : ब्लू वाटर में डूबे छात्रों का शव बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वॉटर तालाब में डूबे दो नाबालिग छात्रों में से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे किशोर का शव भी पानी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान जयेश साहू (15) और मृदुल वनजारी (16) के रूप में हुई है। दोनों छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र थे।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : ग्यारह लाख रुपए को ग्यारह करोड़ बनाने की डील, पुलिस के हत्थे चढ़ा महाठग गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार को जयेश और मृदुल अपने दोस्तों के साथ ब्लू वॉटर तालाब घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। शनिवार सुबह दोबारा तलाशी शुरू की गई, जिसमें जयेश का शव बरामद हुआ, जबकि रविवार को मृदुल का शव भी मिल गया।

ब्लू वॉटर तालाब के पास किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है और बच्चे घूमने-नहाने आते हैं। चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा बाउंड्री न होने से लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मृदुल वनजारी एक होनहार छात्र और अच्छा क्रिकेटर था। वह टाटीबंध स्थित छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। स्कूल स्तरीय क्रिकेट टीम में उसका चयन हो चुका था और वह भविष्य में रणजी और भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखता था। उसकी मां ममता वजरिया छात्रावास अधीक्षक हैं, जिनकी पोस्टिंग लोहांडीगुड़ा (बस्तर) में है, जबकि पिता राजिम में रहते हैं। घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है।

जयेश साहू कक्षा 10वीं का छात्र था और पढ़ाई में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता था। उसके पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles