व्यापार एवं उद्योग जगत ने जीएसटी में सुधार लाने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का किया स्वागत – कैट

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में व्यापक सुधार की घोषणा को देश के व्यापारिक समुदाय ने जोरदार सराहना दी है। व्यापारियों का मानना है कि यह आम नागरिकों पर कर बोझ को कम करने और खपत को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। रोज़मर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी घटाने और कर स्लैब को सरल बनाने का यह कदम छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और खुदरा क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद होगा तथा त्योहारों के मौसम से पहले अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने की दूरदर्शी घोषणा का स्वागत करते हुए कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने कहा कि यह साहसिक कदम भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। प्रस्तावित जीएसटी दरों का युक्तिकरण, विशेषकर आवश्यक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर में कमी, सीधे आम नागरिकों को लाभ पहुंचाएगी, क्रय शक्ति बढ़ाएगी और छोटे व्यापारियों एवं एमएसएमई को अत्यंत आवश्यक राहत प्रदान करेगी।

श्री पारवानी ने कहा कि यह सुधार कर संरचना को सरल बनाएगा, अनुपालन के बोझ को कम करेगा और सरकार के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस तथा ईज़ ऑफ़ लिविंग के एजेंडे को और मजबूत करेगा। बढ़ती अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुरूप जीएसटी को ढालकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर समावेशी विकास, घरेलू व्यापार सशक्तिकरण और भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

श्री पारवानी ने कहा कि देशभर का व्यापारिक समुदाय इस ऐतिहासिक निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है और त्योहारों के मौसम से पहले इसके सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर है।

Advertisement

Related Articles