सरपंच को फ्राँड काँल कर शातिर ने ठगे 1.98 लाख रूपए, फर्जी ठेकेदार ने भुगतान के नाम पर की आँनलाइन ठगी

548
सरपंच को फ्राँड काँल कर शातिर ने ठगे 1.98 लाख रूपए, फर्जी ठेकेदार ने भुगतान के नाम पर की आँनलाइन ठगी
सरपंच को फ्राँड काँल कर शातिर ने ठगे 1.98 लाख रूपए, फर्जी ठेकेदार ने भुगतान के नाम पर की आँनलाइन ठगी

गरियांबद |  गरियाबंद जिले में ठगी का मामला आया है. जिसमें गाँव के सरपंच को फ्राँड कर करके 1.98 लाख रूपए की ठगी की गई है. पंचायत में चल रहे किसी निर्माण कार्य के बहाने फर्जी ठेकेदार का कॉल कर पंचायत में कार्यरत मजदूरों को भुगतान के बहाने ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग ने फ्रॉड कॉल कर कहा कि जलजीवन मिशन का काम करने मजदूर गए हैं, जिनके राशन के लिए पैसे डाल रहा हूं कह कर लाखों की ठगी किया है. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना गरियाबंद जिले का है. जहां बीते बुधवार को दहीगांव के सरपंच के साथ आँनलाइन तरीके से ठगी हुआ है. दरअसल सरपंच को एक नंबर से काँल कर खुद को जलजीवन मिशन का ठेकेदार बताया गया. जिसके बाद पंचायत के आश्रित ग्राम दबनई ने मिशन के तहत काम करने उनके मजदूर जा रहे हैं. उन्हीं के राशन खर्च के लिए 50 हजार पेमेंट डालना था. जिसके लिए सरपंच ने पेमेंट रिसीव के लिए अपने बेटे का नंबर दिया. जिसमें ठग ने बैंक ट्रांजेक्शन के 3 फर्जी मेसेज डाला, दो मेसेज 49000 के थे, तीसरा 99000 के थे.

मैसेज के आते ही ठग ने बेटे को नेटवर्क इशू के कारण ज्यादा पेमेंट डल जाने का हवाला देकर तीनो पेमेंट वापस मांगे. बेटे ने बगैर खाता पड़ताल के ठग के दिए गए ‘फोन पे’ नंबर 9628329182 पर 1.98 लाख रुपये डाल दिए. यह रकम कारोबार करने लोन पर लिया गया था.

IMG 20240420 WA0009
शिव महापुराण के बेहतर संचालन के लिए लोग सेवा देने स्वयं आगे आ रहे - अग्रवाल