रावत उपनाम वर्ग को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने अभियान प्रारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा रावत उपनाम यादव वर्ग को भारत सरकार की केंद्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करने की माँग को लेकर प्रदेशव्यापी जनजागरूकता और ज्ञापन अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों मे संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है। यह मांग लंबे समय से उपेक्षित वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक उपेक्षाओं को दूर करने हेतु की जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने अपने निर्देशों में कहा है कि रावत उपधारी वर्ग को आज तक केंद्रीय सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है, जिसके कारण समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को आरक्षण एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। यह घोर अन्याय है, जिसे अब समाप्त किया जाना चाहिए। प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव एवं रायपुर जिलाध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि यह अभियान पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय समिति के मार्गदर्शन में यह अभियान समन्वित रूप से सभी जिलों में संचालित किया जा रहा है।

यदि इसपर भी सरकार उक्त मांगो को लेकर गंभीर नहीं होगा तो पूरा समाज एक मंच संचालन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। यह अभियान केवल ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगा। समाज द्वारा भविष्य में प्रदेश स्तरीय रैली, सेमिनार एवं प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व से प्रत्यक्ष संवाद की योजना भी बनाई जा रही है। इसी कड़ी में रायपुर जिले में भी जिला प्रशासन में अपर कलेक्टर को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में झेरिया यादव समाज के शत्रुधन यादव, प्रीतम यादव, बैशाखु राम यादव, शशीकांत यादव, मतवारी यादव, नरेश यादव, रामस्वरूप यादव, घुरऊराम यादव, सुरेंद्र यादव, चेलक यादव, पतिराम यादव, बलराम यादव, जीवन यादव, प्रमोद यादव, प्यारे लाल यादव आदि समाज प्रमुख उपस्थित रहें। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष रायपुर ने दी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles