CG : तीन कर्मचारी अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

CG : अम्बिकापुर। कलेक्टर श्री विलास भोसकर निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा आज दोपहर 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) गुमगराकला, विकासखण्ड लखनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में तैनात तीन कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

निरीक्षण के दौरान मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों एवं एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता की भी जांच की गई। CMHO ने उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को उनकी दवाइयों की पेटी में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

Related Articles