CG : पॉक्सो एक्ट का फरार आरोपी गिरफ़्तार

36
FB IMG 1687852980610
FB IMG 1687852980610

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 19/06/23 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को संदेही सोनू यादव द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर संदेही आरोपी सोनू आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 157/23 धारा 363,भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 26/06/23 को थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर के जरिये सुचना मिला की अपहृता को संदेही आरोपी सोनू यादव सोहेला बरगड उड़ीसा में कही छुपा कर रखा है।

मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर आरोपी के द्धारा छुपाए गए ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा अपहृता को दस्तयाब कर व आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी सोनू यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 09 झिलमिला थाना सरायपाली जिला महासमुन्द को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया अपहृता का कथन लेने पर बताई की की आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगा कर ले जाकर बिना शादी किए शादी का प्रलोभन देकर पूरी भुवनेश्वर, सोहेला, में कई बार शारिरिक संबंध बनाना बताए जाने पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 366, 376,ipc(2)(ढ),06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक विक्रम लहरे ठाकुरेश्वर भुवार्य, चंद्रकला व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Prince Fitness Raipur
महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित ‘अभिव्यक्ति‘ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल