CG ब्रेकिंग – जमीन विवाद के कारण किया अपने माता-पिता पर प्राणघातक हमला

22
FB IMG 1687616437332
FB IMG 1687616437332

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को संज्ञेय अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी तारतम्य में दिनाक 23.06,2023 प्रार्थी इंदल कुमार बरिहा निवासी डूमरपाली थाना पिथौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम डूमरपाली के प्रेम खरिया उम्र 70 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेनी खरिया उम्र 65 वर्ष को जमीन विवाद के कारण उसका बेटा विशाल खड़िया उम्र 33 वर्ष ने अपने माता-पिता के सिर में फावड़ा से प्राणघातक हमला किया है जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई है और वह लोग रायपुर रिफर हो गए हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक-138/20 23 धारा 294 506 307 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल खड़िया पिता प्रेम खड़िया उम्र 33 वर्ष निवासी डूमरपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से खून लगा फावड़ा एवं अन्य आलाजरब जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानन्द तिवारी सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश चंद नागरची लक्ष्मण साहू. आरक्षक उमेश साहू. शैलेश ठाकुर .ठाकुर राम पटेल विशंभर लहरें. वेद दीवान .संजय निषाद* की सराहनीय भूमिका रही।

Prince Fitness Raipur
आयुक्त प्रभात मलिक ने एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल सहित वार्ड 43 में लिली चौक मिश्रा नाला के पास जलभराव की समस्या शीघ्र दूर करवाने कवर्ड नाले को खुलवाकर सफाई करके चेम्बर बनवाकर जाली लगवाने के निर्देश दिये