CG ब्रेकिंग : पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी खत्म! अब हर शनिवार लगेगा ऑफिस, आदेश जारी


CG ब्रेकिंग : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में छुट्टियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ), में शनिवार की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय लंबित प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण और कार्यालयीन कार्यों की महत्ता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश पर लिया गया है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( प्रशासन ) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, सहायक पुलिस महानिरीक्षक और सभी शाखा प्रभारियों को प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यवेक्षण हेतु सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को उपस्थित रहने को कहा गया है।
समय पर निराकरण और कार्य की महत्ता बनी वजह
आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक द्वारा शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। शाखा प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
पुलिसकर्मियों में असंतोष, अन्य विभागों में भी लागू होने की अटकलें
इस आदेश के बाद पुलिस विभाग के भीतर इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। विभागीय गलियारों में यह बात भी सामने आ रही है कि पहले से ही कार्य के अत्यधिक बोझ और छुट्टियों की कमी से जूझ रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह आदेश मनोबल तोड़ने वाला हो सकता है।
वहीं, इस खबर ने न केवल पुलिस विभाग बल्कि मंत्रालय और अन्य सरकारी महकमों में भी हलचल मचा दी है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यदि पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी समाप्त की जा रही है, तो भविष्य में अन्य सरकारी विभागों में भी वीकेंड अवकाश पर पुनर्विचार किया जा सकता है, विशेषकर उन विभागों में जहां आम जनता से जुड़े कार्यों का दबाव अधिक रहता है और प्रकरण लंबित रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में अधिकांश सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) कार्य होता है। हालांकि, कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि जनता से सीधे जुड़े दफ्तरों, जैसे कलेक्टोरेट, को शनिवार को खुला रखना जनहित में हो सकता है ताकि शुक्रवार को अधूरे रहे कार्य सोमवार तक लंबित न हों।