CG : रथयात्रा के दिन अपनी मॉ से बिछड़ा बच्चा, धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने बेटे को मिलाया माँ से

27
FB IMG 1687341638315
FB IMG 1687341638315
  • धमतरी पुलिस के शक्ति टीम ने रथयात्रा के दिन अपने मॉ से अलग हुई बच्चे को मम्मी पापा से मिलाया
  • पुलिस अधीक्षक ने रथयात्रा के दौरान महिला एवं बच्चों के सुरक्षा को लेकर दिये थे सख्त निर्देश

धमतरी। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.सुश्री नेहा राव पवार एवं शक्ति टीम द्वारा रथयात्रा के दौरान बच्चों वं महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर सतत निगाह रखी जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी तारतम्य में शक्ति टीम ने आज रथयात्रा के दौरान बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता पिता से मिलाया। कोतवाली थाना अंतर्गत दानी टोला वार्ड से हरवंश साहू का 1 साल का मासूम बच्चा कुनाल साहू रथयात्रा के भीड़ के दौरान बिलाई माता गौशाला मैदान के पास छुट गया था। वही शक्ति टीम ने मासूम बच्चे को रोते देखा तो शक्ति टीम महिला पुलिस द्वारा उसे लेकर पुलिस चौकी बिलाई माता पहुंचे जहां गुम बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान बच्चे की मॉ रोते रोते चौकी पहुंची जहाँ उनको बेटा कुनाल चौकी में मिला।

जिसे देख कर खुशी में रो पड़ी। जहां गुम बच्चा कुनाल साहू को उसकी माता और पिता को सही सलामत सुपुर्द किया। बेटा मिलने से कुनाल की मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे को लेकर परेशान परिजन उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।

Prince Fitness Raipur
स्कूल शिक्षा विभाग के कथित फर्जी डायरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार