CG : देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी जेल भेजे गए


CG : कबीरधाम। जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।


ये भी पढ़ें – CG Crime : रायपुर में महिला को सैलून में बंधक बनाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना सहसपुर लोहारा पुलिस को ग्राम लाखाटोला में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए सतर्क निगरानी रखी और ठोस जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की।
पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम लाखाटोला निवासी ईतवारी खुटेल पिता रूगु पटेल (उम्र 40 वर्ष) और उनकी पत्नी ज्योति खुटेल पति ईतवारी खुटेल (उम्र 40 वर्ष) लंबे समय से देह व्यापार जैसे संगीन अपराध में लिप्त थे। इस पर थाना सहसपुर लोहारा द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत इस्तगाशा क्रमांक 28/86/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय लोहारा में प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा और महिला आरोपी को महिला जेल दुर्ग भेजा गया।
कबीरधाम पुलिस ने साफ किया है कि समाज में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की आपराधिक या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके और समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सके।