CG में जंगली हाथी का खूनी उत्पात, 3 वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
लैलूंगा क्षेत्र में एक ही रात में हाथी ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम मौके पर


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में एक हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया, जिसमें एक तीन साल के मासूम समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।

ये भी पढ़ें –CG दर्दनाक हादसा – वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना लैलूंगा के गोसाईडीह गांव की है, जहां हाथी ने एक घर के पास मौजूद तीन वर्षीय सत्यम राउत को अपनी सूंड से पटककर मार डाला। इसके बाद हाथी ने अपना रुख अंगेकेला गांव की ओर किया। वहां उसने खेत में एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ; उसने गांव के एक घर की दीवार को ढहा दिया, जिसके मलबे में दबकर घर में सो रहे एक युवक की भी जान चली गई।

ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी अपने शावक के साथ पिछले कुछ दिनों से इसी इलाके में विचरण कर रहा है। यह अक्सर रात के समय गांवों में घुसकर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाता है। एक ही रात में तीन मौतों की खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर है। उनका कहना है कि वे हर रात खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम हाथी और उसके शावक की गतिविधियों पर नजर रख रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।