CG Accident : बैंक कर्मचारी की मौत, तेज रफ्तार कार गिरी शिवनाथ नदी में


CG Accident : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जब उसकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी पुल से नीचे गिर गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-जबलपुर मार्ग पर उस वक्त हुआ जब मृतक युवक कार से अकेले यात्रा कर रहा था।


ये भी पढ़ें-CG Monsoon Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमित बघेल, निवासी गौरीघाट, जबलपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में की गई है, जो इन दिनों बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ था। बताया गया कि अमित बघेल सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपनी कार से किसी निजी कार्य के लिए निकल रहा था। जैसे ही वह शिवनाथ नदी पुल पर पहुंचा, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की सहायता से कार को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार सवार युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।