छत्तीसगढ़
CG ACCIDENT NEWS : डंपर ने बाइक सवार युवक युवती को रौंदा, मौके पर हुई मौत
CG ACCIDENT NEWS : डंपर ने बाइक सवार युवक युवती को रौंदा, मौके पर हुई मौत
CG ACCIDENT NEWS : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले के दोकड़ा मे डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बताया जा रहा है की घटना जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के पुलिस चौकी क्षेत्र दोकडा के मुख्य मार्ग गरिया मुंडा समीप की है। जहां आज सुबह 9:30 बजे दोकड़ा से फरसाबहार जा रही डंपर क्रमांक cg 13 एबी 4875 तेज रफ्तार चलाते हुए सामने से आ रही केटीएम बाइक के सवार युवक युवती को रौंद दिया।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद दोकड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुटी है।