CG Baarish Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

CG Baarish Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों में हुई भारी वर्षा के बाद, मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने अगले 48 घंटों के लिए मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ का भी गंभीर खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें – स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल – आंगनबाड़ी बंद, प्रशासन अलर्ट पर

अगले 48 घंटे बेहद अहम, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy to Very Heavy Rainfall) के साथ कुछ जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा (Extremely Heavy Rainfall) होने की प्रबल संभावना है। इस चेतावनी को देखते हुए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि 11 जुलाई से वर्षा की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

पिछले 24 घंटों में दुर्ग में सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। दुर्ग जिले में सर्वाधिक 130.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर 61.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस तेज बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और राजनांदगांव में दर्ज किया गया।

बाढ़ का खतरा, कई जिले अलर्ट पर

लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों के भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। विभाग ने छत्तीसगढ़ के बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कवर्धा, और सरगुजा समेत कई जिलों में मध्यम से उच्च बाढ़ का खतरा जताया है। इन क्षेत्रों में अचानक बाढ़ और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के सीमावर्ती जिलों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस भारी बारिश का मुख्य कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र और झारखंड पर बना एक निम्न दाब का क्षेत्र है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से पूरे मध्य भारत में मानसून सक्रिय है और तीव्र वर्षा हो रही है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों और उफनती नदियों-नालों से दूर रहें तथा मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर लगातार ध्यान दें।

Advertisement

Related Articles