CG Breaking : CAF जवान ने ससुराल में घुसकर चाचा ससुर और साली को गोलियों से भूना

CG Breaking : कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी पत्नी से हुए तलाक की रंजिश में ससुराल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस खूनी वारदात में जवान के चाचा ससुर और साली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : निगरानी बदमाश ने गैस सिलेंडर से की हत्या, गिरफ्तार

 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी CAF जवान कोरबा के बांगो बांध की सुरक्षा में तैनात था। सोमवार सुबह वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद सीधे अपनी सर्विस राइफल लेकर हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा स्थित अपने ससुराल पहुंचा। वहां परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने अपने चाचा ससुर और उनकी बेटी (आरोपी की साली) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। अचानक हुई इस गोलीबारी से परिवार में चीख-पुकार मच गई और अन्य सदस्य अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बताया जा रहा है कि घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है। बताया गया है कि आरोपी जवान का कुछ साल पहले ही उसकी पत्नी से तलाक हो गया था। इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनाव और विवाद चल रहा था। जवान तलाक की बात को लेकर लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान और गुस्से में था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान राइफल समेत मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी जवान से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है और इलाके में शोक की लहर है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles