CG Breaking : छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


CG Breaking : महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बागबाहरा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है।


मृतकों में आदिमजाति कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मचारी बसंत पटेल, उनकी पत्नी भारती पटेल, 11 वर्षीय बेटी सेजल और 4 वर्षीय बेटा कियांश शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार शाम से घर का दरवाजा बंद था और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर सभी दंग रह गए। बसंत पटेल की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जबकि पत्नी और दोनों बच्चों की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पत्नी और बच्चों की मौत जहर सेवन से हुई है, जबकि बसंत पटेल ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि बसंत ने पहले पत्नी और बच्चों को ज़हर देकर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरे घर की तलाशी ली जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि आखिर बसंत पटेल ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।