CG ब्रेकिंग : दो स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ रुपए कैश जब्त, चार लोग हिरासत में

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुम्हारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी रकम जब्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें –CG Crime : पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह कुम्हारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र नंबर की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहनों को रोका। जब गाड़ियों की तलाशी ली गई, तो उसमें छिपाकर रखे गए 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद मिले। गाड़ी में सवार चार लोग इस रकम के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर चारों को हिरासत में ले लिया।
इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद दुर्ग पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग (Income Tax Department) को दे दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह पैसा किसका है, कहां से आया है और इसे कहां पहुंचाया जा रहा था। प्रारंभिक तौर पर इसे हवाला कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।









