CG BUDGET UPADTE – वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का रखा प्रावधान.

264

रायपुर |  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश कर कर रहे है. यूथ को रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, महिलाएं और किसान को फोकस पर रखा गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं की जो कि इस प्रकार है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

  • कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा
  • 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है.
  • 10वां, क्रियान्वयन का महत्व.

युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना

  • दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  • युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान रहेगा.
  • स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान.

सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान

  • सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान.
  • 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान.
  • केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा.
  • राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान.
  • सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान.

 

IMG 20240420 WA0009
Bilaspur Crime News : चॉकलेट देने के बहाने 5 साल की बच्ची से 2 नाबालिगों ने किया सामुहिक दुष्कर्म