रायपुर बैरागी डेरा में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डू इलाके में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ताश खेलने को लेकर हुए पुराने झगड़े के चलते तीन लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक पर चाकू से हमला किया, फिर उसे लात-घूंसों से पीटा और अंत में घर की छत से सीमेंट का पोल उसके सिर पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें –रायपुर में बचपन दोस्ती का खूनी अंत : लड़की सेे प्रेम संबंध को लेकर विवाद में मॉडल की हत्या, शव बोरी में भरकर फेंका खदान में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मुख्य आरोपी अर्जुन बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो भाई फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक देवेंद्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा (निवासी कटोरा तालाब) पिछले एक साल से सड्डू के बैरागी डेरा में अपनी मुंहबोली बहन के घर रहकर फैंसी सामान बेचने का काम करता था। लगभग एक सप्ताह पहले देवेंद्र का मोहल्ले के ही अर्जुन बैरागी से ताश खेलने के दौरान विवाद हुआ था।
घटना दिनांक 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे की है। देवेंद्र शराब के नशे में गौरा चौरा पर खड़ा था, तभी वहां अर्जुन बैरागी भी पहुंचा। देवेंद्र ने पुराने विवाद का जिक्र करते हुए अर्जुन को गाली देना शुरू कर दिया। इस पर तैश में आकर अर्जुन ने अपनी कमर से चाकू निकाला और देवेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आई। इसी बीच अर्जुन के भाई डाडो और साहिल भी वहां आ गए और तीनों ने मिलकर देवेंद्र को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
बदला लेने गया और गँवा दी जान
मारपीट के बाद तीनों भाई अपने घर भाग गए। घायल और गुस्से से तमतमाया देवेंद्र अपने घर गया और बदला लेने के इरादे से एक हॉकी स्टिक लेकर अर्जुन के घर पहुंच गया। जैसे ही वह अर्जुन के घर के नीचे पहुंचा, अर्जुन अपने घर की पहली मंजिल से चिल्लाया, “तेरे को आज जान से खत्म कर दूंगा” और छत पर रखा सीमेंट के पोल का एक टुकड़ा सीधे देवेंद्र के सिर पर गिरा दिया।
सिर पर गंभीर चोट लगने से देवेंद्र वहीं गिरकर बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता भागचंद चंदवानी ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। हत्या की इस संगीन वारदात को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विधानसभा थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मुख्य आरोपी अर्जुन बैरागी (24) को सड्डू स्थित उसके घर से दबोच लिया। पूछताछ में अर्जुन ने अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 365/25 दर्ज किया है। प्रकरण में संलिप्त दो अन्य फरार आरोपियों, डाडो और साहिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
अर्जुन बैरागी, पिता गोकुल बैरागी, उम्र 24 साल
फरार आरोपी:
डाडो बैरागी
साहिल बैरागी