CG Crime : शंकर नगर मे बीती रात हुये हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर में बीती रात हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, धारदार चाकू से हमला कर योगेश विश्वकर्मा नामक युवक की हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें – BIG Breaking : लाल किले के पास भीषण धमाका, दिल्ली दहली: कार के उड़े परखच्चे, 8 लोगों की मौत, दर्जन से अधिक घायल

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 9 – 10 नवंबर की रात की है। मृतक योगेश विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शंकर नगर में उसके पति पर तुषार, चंदन और तिलक नाम के युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में योगेश गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103(1) और 3(5) के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को खोजकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी जब्त कर लिया है।

सभी आरोपी आमापारा, मोहन नगर दुर्ग के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. तुषार नेताम उर्फ चटनी (23 वर्ष), पिता- राजेंद्र नेताम
2.तिलक वैष्णव उर्फ दादू (22 वर्ष), पिता- रेवतीदास वैष्णव
3.चंदन कुमार साहू (18 वर्ष), पिता- उत्तम साहू

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles