CG Crime : मामूली विवाद में ईंट भट्ठे के मुंशी की टंगिया से हत्या, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहाँ एक ईंट भट्ठे के मुंशी की उसी के मजदूरों ने टंगिया से मारकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या को एक हादसा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सघन पूछताछ में पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर में गणेशोत्सव में DJ पर रहेगा प्रतिबंध, जिला, पुलिस प्रशासन एवं डीजे संचालकों की हुई बैठक

 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चंगोरी स्थित शिवलाल ईंट भट्ठे के मुंशी किशन लाल साहू की हत्या की गई है। शुरुआत में इस घटना को सिर में चोट लगने से हुई मौत बताकर दर्ज किया गया था, लेकिन मर्ग जांच के दौरान हत्या का संदेह हुआ।

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस जांच के अनुसार, घटना 24 अगस्त की रात की है। भट्ठे में काम करने वाले मजदूर काशीराम चौहान, धनसाय साहू और एक नाबालिग लेबर क्वार्टर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान भट्ठे का मुंशी किशन लाल साहू वहां पहुंचा और उनके रोज-रोज शराब पीने को लेकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों मजदूरों ने मुंशी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान धनसाय और नाबालिग ने मुंशी को पकड़ लिया, जबकि काशीराम चौहान ने पास में रखी टंगिया उठाकर उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में किशन लाल साहू गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर गया।

हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घबरा गए और हत्या को हादसा दिखाने की योजना बनाई। उन्होंने भट्ठे के मालिक सुभाष चक्रधारी को किशन लाल के ही फोन से कॉल किया और झूठी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि वे सब शराब पीकर हंसी-मजाक कर रहे थे और दौड़ते समय किशन लाल गलती से कमरे के गेट पर रखी टंगिया पर गिर गया, जिससे उसे चोट लग गई। मालिक ने किशन लाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ 25 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने ऐसे खोला राज

पुलिस ने जब घटना के समय मौजूद तीनों मजदूरों से कड़ाई से पूछताछ की, तो वे टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई टंगिया, शराब की बोतल और खून से सने कपड़े (टी-शर्ट, हाफ पैंट और अंडरवियर) बरामद कर लिए हैं।

तीनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में अंजोरा चौकी पुलिस और एसीसीयू की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles