LIVE UPDATE

CG Crime : ब्याज के पैसे का विवाद बना था हत्या का कारण,एक और फरार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 11 गिरफ्त में

CG Crime : दुर्ग। दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बहुचर्चित संतोष आचारी हत्याकांड में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे 11वें आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या पिछले महीने ब्याज के पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई थी। इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण का फरार आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नू शिवनाथ नदी के पास शिव मंदिर में छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोष आचारी की हत्या में शामिल होना स्वीकार कर लिया। आरोपी की पहचान धनराज सेन उर्फ धन्नू (28 वर्ष), निवासी ढीमर पारा, दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर 2025 को शीतला नगर निवासी सराफा कारोबारी और फाइनेंसर वेदुरवाडा संतोष आचारी की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी वी. रानी सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति का दादू सोनी नामक व्यक्ति से ब्याज के पैसे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन संतोष ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया था कि दादू सोनी और उसके लड़कों के साथ पैसे मांगने पर उसका फिर से विवाद हुआ है। अगली सुबह अस्पताल से फोन आया कि संतोष आचारी की हत्या हो गई है।

10 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को ही मुख्य आरोपी चैत्रराम सोनी उर्फ दादू समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए थे। हालांकि, दो आरोपी धनराज सेन और अर्पित सिंह फरार चल रहे थे।

पुलिस अब प्रकरण के अंतिम फरार आरोपी अर्पित सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

नाम आरोपीगण:-
1. चैत्रराम सोनी उर्फ दादू पिता साकिन सदर बाजार ब्राम्हण पारा वार्ड न0 32 दुर्ग
2..मनीष सोनी साकिन सदर बाजार अरिहंत भवन के बाजू गली वार्ड न0 32
3. तरूण सोनी सदर बाजार वार्ड न0 32
4. अनिल कुमार यादव वार्ड न0 5 दुर्ग
5. अमन उर्फ टिकेन्द्र तिवारी साकिन कातस्य पारा पंचमुखी मंदिर के पिछे वार्ड न0 6 दुर्ग
6. राहुल ढीमर साकिन ढीमर पारा वार्ड न0 32 दुर्ग
7. घनश्याम ढीमर साकिन ढीमर पारा वार्ड न0 32 हनुमान मंदिर के पास दुर्ग
8. योगेश ठाकुर साकिन अपपुरा वार्ड न0 34 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला-दुर्ग (छ0ग0)
09. धनराज सेन उर्फ धन्नु पिता स्व. रामनारायण सेन उम्र 28 साल निवासी ढीमर पारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ0ग0)
10 . शिवा सोनी पिता गौरी पारा जयश्री मील के पिछे वार्ड न0 33 दुर्ग
11. हिरा सोनी साकिन सदर बाजार वार्ड न0 32 दुर्ग

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles