CG Crime : किशोरी के हत्या का खुलासा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में दिया था वारदात को अंजाम


CG Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने खरोरा थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग युवती की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम प्रसंग के शक में अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल धीवर को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया है।


ये भी पढ़ें –Raipur Crime : खेत में मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव, आखरी बार देखा गया था दूर के रिश्तेदार के साथ
क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जून 2025 को खरोरा थाने में सूचना मिली कि ग्राम बेल्दार सिवनी के तोर्रा तालाब के पास एक खेत में कुमारी मुस्कान धीवर का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खरोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पहली नजर में ही मामला हत्या का लग रहा था, क्योंकि मृतिका के शरीर पर चाकू के कई वार थे और उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। एक फुटेज में मृतिका को घटना के दिन आखिरी बार एक युवक के साथ दोपहिया वाहन पर जाते हुए देखा गया। परिजनों से पूछताछ करने पर उस युवक की पहचान बलौदाबाजार जिले के सकलोर निवासी साहिल धीवर (20 वर्ष) के रूप में हुई।
फरार आरोपी को गोंदिया से दबोचा
जब पुलिस ने साहिल की तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह घटना के दिन से ही फरार है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के गोंदिया में मिली। इस पर पुलिस की एक टीम को तत्काल गोंदिया रवाना किया गया, जहां टीम ने साहिल धीवर को सफलतापूर्वक दबोच लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
रायपुर लाकर जब साहिल से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मृतिका मुस्कान धीवर से प्रेम करता था, लेकिन उसे शक था कि मुस्कान का किसी और के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी शक के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी खरोरा निरीक्षक दीपक पासवान और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।