CG Crime : सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के खेल का पर्दाफाश, महिला सूदखोर और सहयोगी गिरफ्तार, 50 हजार का कर्ज बना 6 लाख का बोझ

हाईलाइट्स

  • 50 हजार का कर्ज बना 6 लाख का बोझ, ब्लैंक चेक से करती थी ब्लैकमेल।
  • पुलिस में ऊंची पहुंच का झूठा रौब दिखाकर पीड़ितों को धमकाती थी आरोपी।
  • पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दी दबिश, ब्लैंक चेक और लेनदेन के रजिस्टर बरामद।
  • कबीरधाम पुलिस ने जनता से की अपील, अवैध सूदखोरों के जाल में न फंसें।

कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने लंबे समय से चल रहे सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी, कवर्धा निवासी महिला सूदखोर अमीना ताज और उसके सहयोगी ड्राइवर राकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर जरूरतमंद लोगों को कर्ज के जाल में फंसाकर, अत्यधिक ब्याज वसूलने और ब्लैंक चेक के माध्यम से ब्लैकमेल करने का आरोप है।

 

ये भी पढ़ें – CG ब्रेकिंग : करोड़ों रूपए की जीएसटी चोरी का खुलासा: 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर की जीएसटी चोरी

 

कैसे करती थी शोषण?

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अमीना ताज लोगों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देती थी। एक प्रार्थी ने बताया कि उसने मात्र 50,000 रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बदले में आरोपी ने उससे लगभग 6 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी, कर्ज चुकाने के लिए दिए गए ब्लैंक चेक का दुरुपयोग कर उसे लगातार धमकाया जा रहा था। पैसे न देने पर आरोपी अमीना ताज और उसका सहयोगी राकेश साहू पीड़ितों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और सामाजिक अपमान करते थे।

आरोपी खुद को कानून से ऊपर दिखाने के लिए पुलिस में अपनी ऊंची पहुंच होने का झूठा दावा करती थी। हाल ही में वायरल हुए एक ऑडियो में वह एक पीड़ित को धमकाते हुए कह रही थी कि अगर किसी ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की, तो FIR तो दूर, उसका आवेदन तक स्वीकार नहीं होगा। लेकिन जिस पुलिस का वह झूठा रौब दिखाती थी, उसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2), 351(3), 3(5) और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध क्रमांक 410/2025 दर्ज किया।

पुलिस टीम ने आरोपियों के घर और कार्यालय पर दबिश देकर उधारी लेनदेन से संबंधित दस्तावेज, पीड़ितों के हस्ताक्षर वाले कई ब्लैंक चेक और एक रजिस्टर बरामद किया है। पुलिस को चार अन्य पीड़ितों ने भी अमीना ताज के खिलाफ शिकायतें दी हैं, जिन्हें जांच में शामिल कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया है।

पुलिस की जनता से अपील

कबीरधाम पुलिस ने आम नागरिकों को आश्वस्त किया है कि किसी भी अपराधी की “पुलिस में पहुंच” होने की धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करती है। साथ ही, पुलिस ने जनता से अपील की वे अवैध सूदखोरों से कर्ज लेने से बचें और जरूरत पड़ने पर केवल अधिकृत बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ही ऋण लें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले के अन्य सूदखोरों के खिलाफ मिली शिकायतों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles