CG : पिता ने की 24 वर्षीय पुत्र की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक घटना को अंजाम

550
गिरफ्तार
गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है। पिता ने 24 वर्षीय बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। सबूत छिपाने के लिए आरोपी पिता बेटे की अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर रहा था। तभी सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राजनांदगांव के ग्राम धनगांव का है। घटना बीते मंगल-बुधवार की दरमियानी रात की है। रात लगभग 12 बजे युगेश शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस बात को लेकर युगेश के साथ पिता देवसिंग का विवाद हुआ। विवाद के दौरान बेटे ने पिता के गले को रस्सी से दबाने का प्रयास किया, उसी रस्सी को पिता ने युगेश के गले में लपेट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। जिससे युगेश के सिर पर गंभीर चोंट लगी। बेटे जमीन पर अचेत देखकर आरोपित ने गुस्से में रस्सी से उका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही युगेश की मौत हो गई।

आरोपित पिता ने बताया कि शराब पीने के लिए युगेश ने घर की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान को बेच दिया है। इसको लेकर ही वारदात वाली रात पिता-पुत्र में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपित देवसिंग के निशानदेही पर प्लास्टिक व कपड़े से बनी रस्सी को बरामद कर लिया है।

Prince Fitness Raipur
बंद फैक्ट्री में चोरी करने घुसे चार चोरों को पुलिस ने रंग हाथों पकड़ा