CG : पिता की हैवानियत, 10 माह के बच्चे को फांसी पर लटकाया

185
cg breaking news
cg breaking news

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के राजिम से कलयुगी पिता के।हैवानियत मामला सामने आया है। पिता ने अपने बच्चे को फांसी के फंदे में लटकाकर मौत के घाट उतार दिया है । यह घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना के गनियारी के जंगल मे कलयुगी कपड़े से फाँसी का फंदा बनाया और अपने ही 10 माह के बच्चे को लटका कर फरार हो गया । परिजनों ने बताया की आरोपी पिता मानसिक रूप से कमजोर है ।

फिलहाल इस पूरे घटने ,में पुलिस ने आरोपी पिता दौलत बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले को लेकर फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुट गई है ।

Prince Fitness Raipur
संयुक्त भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित