LIVE UPDATE

CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 अधिकारियों का तबादला

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी इस आदेश से सुकमा, रायपुर, बीजापुर, महासमुंद और गरियाबंद जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

 

ये भी पढ़ें –UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त 2025 से बदल रहे हैं ये बड़े नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

 

आदेश के अनुसार, सुकमा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) सुश्री नम्रता जैन (2019) को अब रायपुर का नया अपर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, बीजापुर जिला पंचायत के सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार (2020) को महासमुंद जिला पंचायत के सीईओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत श्री मुकुंद ठाकुर (2020) को सुकमा जिला पंचायत का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार, सरायपाली (जिला-महासमुंद) की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री नम्रता चौबे (2022) को बीजापुर जिला पंचायत के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रखर चंद्राकर (2022) को गरियाबंद जिला पंचायत का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles