CG Mausam : रेड अलर्ट के बाद अब ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश के 3 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी


CG Mausam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें 7 जुलाई को रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए जारी रेड अलर्ट के बाद अब 8 जुलाई को भी प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


ये भी पढ़ें –रील बनाने के जुनून ने ली जान, ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, लेकिन दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभागों में स्थिति गंभीर हो सकती है। इन तीनों संभागों के अंतर्गत आने वाले जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल आशंका है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि प्रशासन और नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।

इस तीव्र मौसमी गतिविधि का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बना एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र है। यह सिस्टम लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य झारखंड में अगले दो दिनों तक मानसून की प्रबलता बनी रहेगी और भारी वर्षा देखने को मिलेगी।
हालांकि, 9 और 10 जुलाई को बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की उम्मीद है, लेकिन प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशवासियों को 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि इन दिनों केवल हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन 13 जुलाई से एक बार फिर कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की वापसी हो सकती है।
इस लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, कच्ची सड़कों को नुकसान और प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। मौसम विभाग ने आम नागरिकों को जलभराव वाले क्षेत्रों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही, किसानों को भी अपनी खड़ी फसलों को जलभराव से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। विशेषकर बिलासपुर और मुंगेली जिले में अति भारी वर्षा हुई, जबकि सूरजपुर जिले में प्रदेश की सर्वाधिक 260.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन जन-जीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर ध्यान देने की अपील की है।