CG Monsoon Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी


CG Monsoon Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 55 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस सीजन में जशपुर जिला सबसे आगे है जहां अब तक 188.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दूसरी ओर, नारायणपुर जिले में अब तक सबसे कम 13.5 मिमी वर्षा हुई है।


ये भी पढ़ें –WhatsApp AI Features : व्हाट्सएप का नया AI फीचर ‘Writing Help’ करेगा आपकी चैटिंग को और बेहतर, जानिए क्या है खास
मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के अनेक जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान पेड़ के नीचे या खुले स्थानों में न रुकें, और संभव हो तो घर के भीतर ही सुरक्षित रहें।

इन जिलों में आज बारिश के आसार
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, कवर्धा, और बलौदाबाजार जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी आज हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
जिलावार वर्षा का आंकड़ा
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है:
सरगुजा: 74.4 मिमी
रायपुर: 38.6 मिमी
बलौदाबाजार: 41.9 मिमी
गरियाबंद: 47.5 मिमी
महासमुंद: 30.4 मिमी
धमतरी: 24.1 मिमी
बिलासपुर: 23.1 मिमी
मुंगेली: 14.8 मिमी
रायगढ़: 112.7 मिमी
कोरबा: 63.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM): 49.6 मिमी
दुर्ग: 42.0 मिमी
कबीरधाम: 32.9 मिमी
राजनांदगांव: 25.9 मिमी
बस्तर: 63.2 मिमी
बाढ़ नियंत्रण और सतर्कता के निर्देश
राज्य प्रशासन द्वारा सभी जिला अधिकारियों को बाढ़ संभावित इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिन इलाकों में पिछले साल जलभराव की स्थिति बनी थी, वहां पहले से निगरानी के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन दलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। कृषि कार्यों में लगे किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे तेज बारिश और आंधी के दौरान खेतों से दूर रहें और सावधानी बरतें।
छत्तीसगढ़ में मानसून का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती है। प्रशासन और नागरिकों से अपेक्षा है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।