छत्तीसगढ़
CG NEWS :निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
CG NEWS :निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
CG NEWS : बिलासपुर । कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू IAS RANU SAHU की गिरफ्तारी के बाद उनकी जमानत अर्जी को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट HIGH COURT में जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने सभी पक्षकारों की ओर से दी गई दलीलों को सुना, जिसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने रानू साहू को बीते साल 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। रानू साहू ने अपने वकील के जरिए लोअर कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जो खारिज होने के बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब इस मामले में सुनवाई शुरू है और कोयला घोटाले में उन पर लगे गंभीर आरोप की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।