CG News : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बम किए निष्क्रिय

CG News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जिला बल गरियाबंद और 65वीं वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए दो कुकर बम (IED), जिनका वजन करीब 5-5 किलो था, को समय रहते जंगल में निष्क्रिय कर दिया गया।

यह कार्रवाई थाना मैनपुर क्षेत्र के ग्राम गौरमुंड के जंगलों में की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 18 मई को असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान जंगल में माओवादियों की गतिविधियों की पुष्टि हुई और तलाश के दौरान सुरक्षाबलों को सोलर प्लेट, बर्तन, वायर सहित अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद हुई।

बी.डी.एस. (बम निरोधक दस्ते) की टीम द्वारा दोनों IED बमों को सुरक्षित तरीके से जंगल में ही नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि इन बमों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था, लेकिन अगर समय रहते ये नहीं पकड़े जाते, तो इससे न केवल जवानों को बल्कि ग्रामीणों और जानवरों को भी गंभीर नुकसान हो सकता था।

इस अभियान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles