सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोग गिरफ्तार, SP ने तत्काल किया सस्पेंड


हरदा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के हरदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपीकृष्ण कॉलोनी में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट को पुलिस लाइन में पदस्थ दो ड्राइवर पुलिसकर्मी चला रहे थे। स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते पुलिस ने दो महिला और चार पुरुष सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें –National News : 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त
सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर ने कॉलोनी में किराए पर मकान लिया था, जहां वह अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा था। कमलेश ढोके, जो कि दूसरा आरोपी है, भी पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। लंबे समय से कॉलोनीवासी इनकी संदिग्ध गतिविधियों से परेशान थे।


घटना रविवार की है, जब तीन महिलाएं और तीन पुरुष संदिग्ध हालात में मकान में प्रवेश करते देखे गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मकान को बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हरदा एसपी ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।