CG : महिला की स्कूटी में घुसा जहरीला कोबरा, एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की स्कूटी में जहरीला कोबरा सांप घुस गया। सांप को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक सर्प मित्र ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद स्कूटी मालिक और लोगों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें – रायपुर में कथावाचक रंगे हाथ पकड़ाया, प्रेमिका संग कार में बना रहा था संबंध, पति और भीड़ ने की जमकर पिटाई

यह घटना धमतरी मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर रुद्री चौक के पास हुई। एक महिला अपनी स्कूटी के पास थी, जब उसने देखा कि एक कोबरा सांप उसकी गाड़ी में घुस गया है। जब लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की, तो वह डरकर स्कूटी के एयर फिल्टर के अंदर जा छिपा।

सांप के फिल्टर में घुस जाने से स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। इस बीच, सांप को देखने के लिए वहां लोगों का हुजूम लग गया। करीब एक घंटे बाद सर्प मित्र सूर्यकांत को इसकी सूचना दी गई।

सूर्यकांत ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी के फिल्टर वाले हिस्से को सावधानी से खुलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह एक बेबी कोबरा था, जिसकी लंबाई करीब 2 फीट थी। बेबी कोबरा भी वयस्क कोबरा जितना ही जहरीला होता है।

सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्कूटी मालिक महिला ने राहत की सांस ली और सर्प मित्र का आभार व्यक्त किया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles