CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट


रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक शक्तिशाली मौसम तंत्र के कारण प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर के अनुसार, 25 और 26 जुलाई को बारिश की तीव्रता अपने चरम पर होगी, जिसके चलते कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से पूरी तरह सतर्क रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें –CG दर्दनाक हादसा – वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई
मौसम विभाग ने बताया कि इस व्यापक बारिश का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर बना एक चक्रवाती परिसंचरण है। यह सिस्टम समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है और अगले 24 घंटों के भीतर एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। इसके बाद यह और भी शक्तिशाली होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही, एक सक्रिय मानसून द्रोणिका भी फिरोजपुर, करनाल, वाराणसी और जमशेदपुर से होते हुए छत्तीसगढ़ के करीब से गुजर रही है, जो इस बारिश के सिस्टम को और बल प्रदान कर रही है। इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा की प्रबल संभावना है।

आगामी दिनों के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो बारिश का दौर लगातार बढ़ता जाएगा। 24 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। असली चुनौती 25 और 26 जुलाई को सामने आएगी, जब यह सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इन दो दिनों के दौरान, उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जुलाई से बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा का दौर जारी रह सकता है।
बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मानसून जमकर बरसा है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 104.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी तरह, बस्तर संभाग के जगदलपुर में 57.5 मिमी और मैदानी इलाकों में रायपुर में 31.7 मिमी व दुर्ग में 18.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। अगले 24 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।