छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की दबिश, बेटे चैतन्य बघेल हिरासत में


रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में छापेमारी की। कई घंटों की सघन पूछताछ के बाद, ईडी की टीम ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया और उन्हें रायपुर स्थित अपने कार्यालय ले गई।
ये भी पढ़ें –पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद, पंप कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। इस मौके पर ईडी की छापेमारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से को और भड़का दिया है। जानकारी के अनुसार, समर्थक चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई ने जश्न की योजनाओं पर पानी फेर दिया। चैतन्य को हिरासत में लिए जाने के दौरान घर के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया और मौजूद कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सुबह 6:20 बजे पोस्ट कर बताया कि ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। विधानसभा जाते समय उन्होंने पत्रकारों से कहा, “पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने ईडी को भेजा है। यह साफ तौर पर राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई है, लेकिन भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब भी वह अडाणी का मामला उठाते हैं, केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। एजेंसी को मामले में कुछ नए सबूत मिले थे, जिसके आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चैतन्य बघेल के आवास पर यह तलाशी ली गई।
इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उबाल ला दिया है और आने वाले दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है।









