CG Vidhan Sabha – राजिम माघी पुन्नी मेला के नाम में संसोधन को लेकर भड़के उमेश पटेल कहा – छ.ग. की संस्कृति से भाजपा को परहेज क्यों

657

CG Vidhan Sabha रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा का बज सत्र आज काफी हंगामेदार रहा. पूर्व मंत्री उमेश पटेल राजिम माघी पुन्नी मेला के नाम मे संसोधन विधेयक को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्वजों से, हमारे दादा-दादियों से हमने सुनते आ रहा है कि राजिम पुन्नी माघी की मेला के नाम से जाना जाता था. लेकिन पता नहीं बीजेपी हमेशा से छत्तीसगढ़ के संस्कृति से क्यों परहेज है. ये बात आज तक समझ नहीं पाया. छत्तीसगढ़ के बोरे बासी से इन्हें परेशानी है, गेड़ी से परेशानी है, छत्तीसगढ़ के नाम से इन्हें परेशानी है. हमें उसके व्यापकता पर कोई इशू नहीं है. लेकिन छत्तीसगढ़ का नाम है, उन्हें ना बदले हम ये चाहते थे. लेकिन भाजपा को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परेशानी है. भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया. छत्तीसगढ़ के भाषा को आगे बढ़ाने काम किया. खेलकूद को आगे बढ़ाने काम किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 बिरनपुर सीबीआई जांच को लेकर कहा

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने बीरनपुर में हुए हत्याकांड को लेकर कहा कि अभी गृह मंत्री खुद विजय शर्मा है उनको अपने पुलिस पर यकीन नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. लेकिन भाजपा पर दुख होता है यह दुर्भाग्य जनक है जो पार्टी सरकार पर है उन्हें अपने पुलिस पर यकीन नहीं है बेहद ही दुर्भाग्य जनक है.

अमित शाह के दौरे को लेकर कहा

साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह अपने पार्टी की जीताने के लिए आ रहे होंगे. लेकिन मुझे यकीन है विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को जीताकर ठगा महसूस कर रही है और भाजपा से दुखी है .इसलिए मुझे लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस करेगी.

IMG 20240420 WA0009
RADHIKA KHERA CONTROVERSY - AICC संचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा - राधिका खेड़ा हमारी काबिल सहयोगी हैं, उनके साथ क्या हुआ, इसकी जांच होगी