CG VIDHANSABHA UPDATE – बजट सत्र के दौरान सदन में क्वांटिफायबल डाटा का उठा मुद्दा.

115
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

CG VIDHAN SABHA UPDATE – बजट सत्र के दौरान सदन में क्वांटिफायबल डाटा का उठा मुद्दा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS रायपुर |  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में आज क्वांटिफायबल डाटा का मुद्दा उठा. इस मुद्दे को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने अपने बयान में कहा कि राजनीति के लिए क्वांटिफायबल डाटा बनाया गया था. और किस आधार पर दो विधेयक लाया गया है. आरक्षण संबंधी और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश संबंध किस डाटा का प्रयोग किया गया था किस डाटा का क्या उपयोग किया सिर्फ भूपेश के अलावा कोई नहीं जानता इसलिए ,संक्षिप्त प्रश्न किया था. डाटा को सार्वजनिक कराएंगे तो मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम उसको देखते हैं. प्रदेश को जनता को क्वांटिफिएबल डाटा की क्या वस्तु स्थिति है जानने का अधिकार है.यह कोई राजनीति का विषय नहीं है.यह भूपेश बघेल का एक डाटा करप्शन है.

वहीं कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने क्वांटिफिएबल डाटा को लेकर बयान कहा कि जो पूर्ववर्ती सरकार जिसमें भूपेश बघेल की क्वांटिफायबल डाटा लाया था आज अजय चंद्राकर ने बात रखा और शांति ढंग से खत्म कर दिया गया. जब इस आयोग का काम था आरक्षण की बात कहे जिसे राज्यपाल ने उसे रोक दिया जबकि ये बहुत आवश्यक था.आरक्षण का काम करना था तो इस कार्य को रोका गया है तो इससे निवेदन करना चाहूंगा इस रोके ना काम को जारी रखें भले ही इसमें संशोधन हो लेकिन जारी रखें.

महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह, पहले ही दिन 1.81 लाख महिलाओं ने किया आवेदन.