CG मौसम समाचार : चक्रवात ‘मोन्था’ का असर, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी


रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर अब छत्तीसगढ़ पर भी दिखने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों, विशेषकर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में, अगले दो दिनों के लिए भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 28 अक्टूबर को इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण छत्तीसगढ़ पर देखने को मिलेगा, जहाँ के कई जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं, इन इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिसकी गति झटकों के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

तूफान का यह असर अगले दिन, यानी 29 अक्टूबर को और भी व्यापक हो सकता है, जब इसका प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ तक फैल जाएगा। मौसम विभाग ने कल के लिए भी दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, हालांकि इस दौरान हवा की रफ्तार कुछ कम होकर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। 30 अक्टूबर तक तूफान का प्रभाव उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों के लिए मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस मौसमी बदलाव का सीधा असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ेगा। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को दिन में भी हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है। आज प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.5°C रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2°C पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की इस गंभीर चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को तेज हवाओं और भारी बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।











