चेंबर ने जयस्तंभ चौक पर किया दीप वितरण, स्वदेशी और स्थानीय खरीद को मिलेगा बढ़ावा


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (चेंबर) ने दीपावली के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए, स्वदेशी वस्तुओं की मांग और महत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से आज जयस्तंभ चैक पर एक सफल दीप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजनों को मिट्टी के दीयों के पैकेट निःशुल्क वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री सतीश थौरानी ने कहा, ”दीपावली खुशियों का पर्व है, और इन खुशियों को साझा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने स्थानीय कारीगरों और छोटे दुकानदारों को समर्थन दें। मिट्टी के ये दिए सिर्फ रोशनी नहीं हैं, बल्कि हमारे देश की मिट्टी और हस्तशिल्प की पहचान हैं। हमारा मानना है कि यह पहल दीपावली के शुभ अवसर पर स्थानीय दुकानदारों से सामानों की खरीदारी को प्रेरित कर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग और महत्ता को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।”
चेंबर ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे इस दिवाली पर अधिक से अधिक स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो और पारंपरिक कारीगरों को उनका उचित सम्मान व संबल मिल सके।

कार्यक्रम में चेंबर के पदाधिकारी, सदस्यगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, सलाहकार-किशोर आहूजा, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, दिलीप इसरानी, डाॅ. गोपाल चावला, शांतिलाल बरड़िया, श्रीमती सोनिया साहू, जितेन्द्र शादीजा, मनीष प्रजापति, अमरदास खट्टर, गिरीश पटेल, महेन्द्र कुमार बागड़ोदिया, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र पारख, सतीश बागड़ी, शंकर पिंजॉनी, विनोद पाहवा,आलोक शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी, गोलबाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।










